अनुरीत सिंह

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी

अनुरीत सिंह या कथूरिया अनुरीत सिंह (अंग्रेजी :Kathuria Anureet Singh) (जन्म ०२ मार्च १९८८) भारतीय क्रिकेट टीम के एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं।[1] अनुरीत दाहिने हाथ से मध्यम गति की गेंदबाज तथा दाहिने हाथ से ही बल्लेबाजी भी करते हैं। इन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत २००७ में रेलवे की तरफ से खेलते हुए की थी। इन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत नवम्बर २००८ में कर्नाटक के खिलाफ की थी। अनुरीत २०१४ से इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हैं।

  1. http://www.espncricinfo.com/indian-domestic-2014-15/content/player/376324.html Archived 2016-09-17 at the वेबैक मशीन Anureet Singh profile on ESPNcricinfo अभिगमन तिथि :१० अगस्त २०१६