अनॉक्सिता

बहुविकल्पी पृष्ठ

अनॉक्सिता (anoxia) ऐसी परिस्थितियों को कहते हैं जिनमें ऑक्सीजन के स्तर में भारी कमी आ जाए या ऑक्सीजन पूरी तरह समाप्त हो जाए। यह कई सन्दर्भों में प्रयोग होता है:

  • अनॉक्सिक जल - ऐसा समुद्री, मीठा या अन्य पानी जिसमें घुले हुए ऑक्सीजन की मात्रा बहुत कम या शून्य हो
  • अनॉक्सिक घटना - पृथ्वी के इतिहास के वे काल जब समुद्रों में सतह से नीचे ऑक्सीजन की मात्रा बहुत कम हो गई थी
  • हाइपॉक्सिया (चिकित्सा) - वह परिस्थितियाँ जब शरीर या शरीर का कोई भाग ऑक्सीजन से वंछित हो जाए