अन्तःकालीन सरकार (Provisional government) उस अन्तरिम सरकार को कहते हैं जो किसी राजनैतिक संक्रमण के समय निर्मित की जाती है ताकि स्थायी सरकार के आने तक वह व्यवस्था बनाये रखने का कार्य कर सके। ऐसा प्रायः नये राष्ट्रों के उदय के समय होता है।