दण्ड प्रक्रिया
(अपराध प्रक्रिया संहिता से अनुप्रेषित)
यह सिद्ध करने के लिये कि किसी व्यक्ति ने कोई अपराध किया है, जो प्रक्रिया अपनायी जाती है (या, अपनायी जानी चाहिये) उस प्रक्रिया को दण्ड प्रक्रिया (Criminal procedure) कहते हैं। भारत में इसके लिये दण्ड प्रक्रिया संहिता, १९७३ प्रयुक्त होती है।
इन्हें भी देखें
संपादित करें- भारतीय दण्ड संहिता (Indian penal code)
- सिविल प्रक्रिया संहिता
- प्रथम सूचना रिपोर्ट
- अपराध अन्वेषण
- जमानत
बाहरी कड़ियाँ
संपादित करें- भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता (गूगल पुस्तक ; उपकार प्रकाशन)
- अपराध के बारे में सम्पूर्ण प्रक्रिया