अबूझमाड़ शांति मैराथन छत्तीसगढ़ के माओवादी प्रभावित आदिवासी क्षेत्र में शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए नारायणपुर पुलिस और जिला प्रशासन की एक संयुक्त पहल है।[1]

A.Thapa running at the Abujhmad Peace Marathon

साल 2019 में शुरू हुई यह 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन है। अबूझमाड़ पीस मैराथन का कोर्स नारायणपुर के हाई स्कूल ग्राउंड से शुरू होता है और जिले के ओरछा ब्लॉक के आईटीबीपी कैंप बसिंगबहार गांव में समाप्त होता है। यह आम तौर पर हर साल जनवरी या फरवरी के महीनों में आयोजित किया जाता है। यह बस्तर क्षेत्र का सबसे बड़ा खेल आयोजन है। स्थानीय लोगों के बीच मैराथन को बढ़ावा देने के लिए साइकिल रैलियों और दीवार पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।[2][3][4][5]

पिछले परिणाम संपादित करें

संस्करण वर्ष पुरुष विजेता महिला विजेता
प्रथम 2019 मोज़ेज़ किबोर डिंपल
दूसरा 2020 शंकर मान थापा अलीसा
तीसरा 2021 अनीश थापा कुमारी रीनु

संदर्भ संपादित करें

  1. "27 फरवरी को अबूझमाड़ महोत्सव- तृतीय अंतर्राष्ट्रीय मैराथन 2021 का होगा आयोजन". Patrika News (hindi में). अभिगमन तिथि 2021-09-05.सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)
  2. "27 फरवरी को अबूझमाड़ महोत्सव: तृतीय अंतर्राष्ट्रीय मैराथन 2021 का होगा आयोजन". लल्लूराम (अंग्रेज़ी में). 2021-02-11. अभिगमन तिथि 2021-09-05.
  3. Desk, Rverma (2021-02-21). "अबूझमाड़ मैराथन का प्रमोशन इवेंट, 5 हजार लोगों ने लगाई शान्ति के लिये दौड़". The Rural Press (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2021-09-05.
  4. "अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन: धावकों ने चखा बस्तरिया कोल्ड ड्रिंक 'मड़िया पेज' और 'चापड़ा चटनी' का स्वाद". ETV Bharat News. अभिगमन तिथि 2021-09-05.
  5. "अबूझमाड़ में शांति के लिये "सुरक्षा" के साथ होगी मैराथन | thefourthmirror.com" (अंग्रेज़ी में). 2021-02-25. अभिगमन तिथि 2021-09-05.