अब्दुल्लाह यामीन

मालदीव के ६-टे राष्ट्रपति

अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम (मह्ल: އަބްދުﷲ ޔާމީން އަބްދުލް ގައްޔޫމް) मालदीव के छठे राष्ट्रपति हैं। 17 नवम्बर 2013 को उन्होंने इस पद की शपथ ग्रहण की।[1]

अब्दुल्लाह यामीन

पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
१७ नवम्बर २०१३
उप राष्ट्रपति मोहम्मद जमील अहमद
पूर्वा धिकारी मोहम्मद वाहीद हस्सन

जन्म 21 मई 1959 (1959-05-21) (आयु 65)
माले, मालदीव
जन्म का नाम अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम
राजनीतिक दल प्रोग्रेसिभ पार्टी अफ मालदीव
जीवन संगी फथीमाथ इब्राहिम
निवास मुलीएज (आधिकारिक)
शैक्षिक सम्बद्धता बेरुत अमेरिकन विश्वविद्यालय
क्लेरमोन्ट स्नातक विश्वविद्यालय
धर्म इस्लाम

यामीन पूर्व तानाशाह मॉमून अब्दुल गयूम के सौतेले भाई हैं। मोहम्मद जमील को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलायी गई। 54 वर्षीय यामीन अर्थशास्त्री हैं।

  1. "यामीन ने ली मालदीव के नए प्रेजिडेंट के तौर पर शपथ". नवभारत टाईम्स. 17 नवम्बर 2013. Archived from the original on 20 दिसंबर 2014. Retrieved 18 नवम्बर 2013. {{cite web}}: Check date values in: |archive-date= (help)
राजनीतिक कार्यालय
पूर्वाधिकारी
मोहम्मद वाहीद हस्सन
मालदीव के राष्ट्रपति
२०१३–अभी तक
पदस्थ

साँचा:मालदीव के राष्ट्रपति