अब्दुल गनी (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी)
एक आदर्शवादी सोच और धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के महान स्वतंत्रता सेनानी थे अब्दुल ग़नी । अंग्रेजी शासन काल के समय वर्ष 1920 में मध्यप्रदेश के सागर के रतौना में खोले जाने वाले पशुवध केंद्र के विरोध में अब्दुल गनी ने आंदोलन किया । रतौना में अंग्रेजो ने कसाई खाना खोलने की योजना बनाई जिसमें गायो को प्रतिदिन काटा जाना था । इस कसाई खाने का प्रथम विरोध 25 वर्षीय मुस्लिम युवक अब्दुल गनी ने करके सांप्रदायिक सद्भावना की मिसाल पेश की है
श्री अब्दुल गनी मथुरा जनपद के निवासी थे तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सूची में इनका नाम है। खिलाफत आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् १९२२ में ६ माह के कारावास का दण्ड मिला।