अब्दुल जब्बर खान एक पाकिस्तानी राजनेता और पाकिस्तान की क़ौमी असेम्बली के पूर्व सदस्य थे। उन्हें 12 जून 1965 - 25 मार्च 1969 , के बीच पाकिस्तान की क़ौमी असेम्बली के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था। पाकिस्तान की क़ौमी असेंबली के अध्यक्ष का पद, पाकिस्तान की संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक पद है, जोकी पाकिस्तान की क़ौमी असेम्बली के सभापति एवं अधिष्ठाता होते हैं।

अब्दुल जब्बर खान

कार्यकाल
12 जून 1965 - 25 मार्च 1969
पूर्वा धिकारी फ़ज़लुल चौधरी
उत्तरा धिकारी जुल्फिकार अली भुट्टो

राष्ट्रीयता पाकिस्तानी
धर्म इस्लाम

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें