अभिलाष चौधरी एक भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेता हैं अभिलाष चौधरी का फिल्म जगत से कोई कनेक्शन नहीं था फिर भी उन्होंने कड़ी मेहनत से बाॅलीवुड बतौर अभिनेता अपनी एक अलग पहचान बनाई उनकी प्रमुख फिल्में पलटन,द जोया फेक्टर, उजड़ा चमन, स्टेंट आफ सीज, दबंग 3, डी कंपनी आदि है



अभिलाष चौधरी ने अभिनय प्रतिभा किसी से सीखी नहीं है बल्कि फिल्मो काम करने की चाहत में वे मुंबई आ गए और फिल्म में काम पाने संघर्ष किया आॅडीशन देना प्रारंभ किया। उन्होंने सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट से बालीवुड में कदम रखा क्रिकेट लीग में क्रिकेट खेलने के लिए उन्हें चुना गया ।

[1]

बाॅलीवुड अभिलाष चौधरी का जन्म 17 अप्रैल 1989 को एक किसान परिवार में हुआ। उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर जिले के छोटे से गांव शामली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने निकले थे और मुंबई पहुंच गये।


अभिलाष चौधरी