सोढा एक राजपूत वंश है जो सिन्ध के थारपरकर जिले में तथा गुजरात के कच्छ जिलों की मूल निवासी रही है।[1] वर्तमान समय में पाकिस्तान में २५ हजार से ३० हजार परिवार हैं। वे पाकिस्तान में एकमात्र राजपूत जाति हैं।[2] प्रतिवर्ष वहाँ से सात-आठ सौ परिवार भारत आते है। भारत सरकार भी उनके आव्रजन के लिए विशेष व्यवस्था करती है और उन्हें एक माह से लेकर छः माह तक भारत में रहने की अनुमति प्रदान की जाती है।


सन्दर्भ

  1. रियाज़, सुहैल (11 फ़रवरी 2006). "सीमापार के ठाकुरों की अनूठी शान". BBC. अभिगमन तिथि 9 नवम्बर 2021.
  2. "भारत-पाक सीमा की परवाह नहीं करने वाले सोढा समुदाय के बारे में जानते हैं आप?". The Economic Times. 8 जुलाई 2019. अभिगमन तिथि 9 नवम्बर 2021.