डा. अमरजीत कौंके (जन्म: अगस्त 1964), पंजाबी और हिन्दी कवि एवं अनुवादक हैं। वे पंजाबी की प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका " प्रतिमान " के संपादक हैं। साहित्य अकादमी, दिल्ली ने उन्हें वर्ष 2016 के लिए अनुवाद पुरस्कार से सम्मानित किया है।[1]

डा. अमरजीत कौंके
जन्मअगस्त 1964
ज़िल्हा लुधियाना, भारती (पंजाब)
पेशाकवि,संपादक, अनुवादक
भाषापंजाबी
शिक्षाM.A.(PUNJABI), PH.D.
विधाकविता

कविता - संग्रह

संपादित करें
  • दायरियां दी कब्र चों
  • निर्वाण दी तलाश विच
  • द्वन्द कथा
  • यकीन
  • शब्द रहिणगे कोल
  • सिमरतियां दी लालटेन
  • प्यास

कविता - संग्रह

संपादित करें
  • मुट्ठी भर रौशनी
  • अँधेरे में आवाज़
  • अंतहीन दौड़
  • बन रही है नयी दुनिया
  • आकाश के पन्ने पर

हिंदी से पंजाबी

संपादित करें
  • आधुनिक भारती कविता संचयन (हिंदी )
  • औड़ विच सारस (डा. केदार नाथ सिंह )
  • अरण्य ( श्री नरेश मेहता )
  • मारे जाणगे ( राजेश जोशी )
  • नवें इलाके विच ( अरुण कमल )
  • दूजा कोई नहीं ( कुंवर नारायण )
  • साम्प्रदायिकता ( बिपिन चन्द्रा )
  • ना छूहीं परछावें ( हिमांशु जोशी )
  • गाथा महामनुख दी ( बलभद्र ठाकुर )
  • देवकी नंदन खत्री ( मधुरेश )
  • गोट्या ( न.ध. तम्हनकर )
  • उस रात दी गल्ल ( मिथिलेश्वर)
  • धुप्प निकलेगी ( जसबीर चावला)
  • उषा यादव दीयां चोणवियां कहानियां ( ऊषा यादव )
  • औरत मेरे अंदर ( पवन करण )
  • इक्क अनघढ़ जिहा सुपना ( मणि मोहन )
  • रबाब ( सीमान्त सोहल )
  • पूरन विराम तों पहिलां ( डा. हंसा दीप )
  • पगडण्डीयां गवाह ने ( आत्मा रंजन )

पंजाबी से हिंदी

संपादित करें
  • आधुनिक भारतीय कविता संचयन (पंजाबी )
  • गलिये चिक्कड़ दूरि घर ( वणजारा बेदी )
  • शब्दों की धूप ( सुखविंदर कम्बोज )
  • खाली दरिया ( बी.एस.रतन )
  • सूरज का तकिया ( रविंदर रवि )
  • बांसुरी क्या गीत गाये ( डा. रविंदर )
  • पत्ते की महायात्रा ( परमिंदर सोढी )
  • कित्त्तूर की रानी चेन्नमा ( बी.एस.रतन )
  • टुकड़ा टुकड़ा वर्तमान ( सुरिंदर सोहल )
  • हार कर भी ( दर्शन बुलंदवी )
  • पल पल बदलते रंग ( बीबा बलवंत )

अंग्रेजी से पंजाबी

संपादित करें
  • जदों दुनिया नवीं नवीं बणी ( वेरियर एल्विन )
  • काठ दा पुतला ( कार्लो कलोदी )

बच्चों के लिए

संपादित करें

( पंजाबी )

  • कुक्कड़ूं घड़ूं (कविताएं )
  • कुड़ियां चिड़ियाँ ( कविताएं )
  • वातावरण संभाल (कविताएं )
  • लक्कड़ दी कुड़ी ( लोक कथाएं )
  • मखमल दे पत्ते ( लोक कथाएं )

सम्पादित पुस्तकें

संपादित करें
  • समानांतर ( नवें दशक की पंजाबी कविता )
  • समां उदास नहीं ( समकाली पंजाबी कविता )
  • स्वर्ण सिंह परवाना दी कावि-चेतना ( आलोचना )
  • अखर अखर एहसास ( फेसबुक के कवियों की कविता)
  • शब्द शब्द परवाज़ ( फेसबुक के कवियों की कविता )

अमरजीत कौंके की कविता पर प्रकाशित आलोचना की पुस्तकें

संपादित करें
  • अमरजीत कौंके काव्य-सृजना ते संवाद , संपादक : डॉ. आत्म रंधावा
  • अमरजीत कौंके दा कावि-संवाद, संपादक : डॉ. लखविंदर जीत कौर
  • अमरजीत कौंके दी कविता विच बेगानगी दा संकल्प, लेखक : हरविंदर ढिल्लों
  • अमरजीत कौंके-कावि : चिंतन ते समीक्षा, संपादक : डॉ.बलजीत सिंह , डॉ.मुख्तियार सिंह
  • अमरजीत कौंके-कावि :पंध ते प्रबंध , संपादक : डॉ. भूपिंदर कौर, सोनिया
  • अमरजीत कौंके-कावि दा भाषायी पैराडाइम , संपादक : डॉ. संदीप सैनी, रमनदीप कौर
  • " सिलसिला "अमरजीत कौंके-कावि विशेषांक, संपादक: सुधीर कुमार

अमरजीत कौंके की कविता पर एम फिल और पी एच डी के लिए सभी विश्वविद्यालयों में 15 से ज्यादा शोध प्रबंध मुकम्मिल हैं।

सम्मान एवं पुरस्कार

संपादित करें

1 . साहित्य अकादेमी, दिल्ली द्वारा अनुवाद पुरुस्कार वर्ष 2016 के लिए

2 . भाषा विभाग, पंजाब द्वारा पुस्तक " मुठ्ठी भर रौशनी " के लिए सर्वोत्तम पुस्तक पुरस्कार वर्ष 1995

3 . गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर द्वारा पुस्तक " शब्द रहिनगे कोल " के लिए सर्वोत्तम पुस्तक पुरुस्कार 1997

4 I.A.A.P.A कैनेडा पुरुस्कार समूचे साहित्यक कार्य के लिए वर्ष 1998

5 लाभ सिंह चात्रिक पुरुस्कार पुस्तक " द्वन्द्व कथा " के लिए वर्ष 1991

6 कपूर सिंह आई. ऐ .ऐस. पुरसकार पुस्तक " यकीन " के लिए वर्ष 1994

7. भाषा विभाग, पंजाब से पुस्तक " प्यास " के लिए सर्वोत्तम पुस्तक पुरस्कार वर्ष 2014

8 निरंजन सिंह नूर सम्मान कविता क्षेत्र में योगदान के लिए 2009

9 . प्रीतम सिंह राही यादगारी पुरस्कार 2014

10 . जनवादी साहित्यक पुरुस्कार वर्ष 2017

३० वर्ष से रेडियो, टी. वी. पर उनकी रचनाओं का प्रसारण होता आ रहा है।

  1. "ਡਾ. ਅਮਰਜੀਤ ਕੌਂਕੇ ਨੂੰ ਸਾਹਿਤ ਅਕਾਦਮੀ ਵੱਲੋਂ ਅਨੁਵਾਦ ਪੁਰਸਕਾਰ".[मृत कड़ियाँ]