अमरजीत सोही (जन्म ८ मार्च , १९६४) एक कनाड़ाई राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान कनाड़ा सरकार में इन्फ्राटस्कर एवं कम्यूनीकल मंत्री है। वे भारतीय मूल के है।[1] १९६४ में उनका जन्म भारत के पंजाब में हुआ था। उनके ज्येष्ठ भ्राता के कहने पर १९८१ में कनाड़ा गये थे। [2]

The Honourable
अमरजीत सोही
ਅਮਰਜੀਤ ਸੋਹੀ

साँचा:Post-nominals/CAN साँचा:Post-nominals/CAN

पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
नवम्बर 4, 2015
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्राउडू
पूर्वा धिकारी पोर्टफोलियो की स्थापना

पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
अक्टूबर 19, 2015
पूर्वा धिकारी माइक लेक

पद बहाल
अक्टूबर 26, 2010 – नवम्बर 2, 2015
पूर्वा धिकारी वार्ड बनाया
उत्तरा धिकारी मोहिंदर बंगा
चुनाव-क्षेत्र वार्ड 12
पद बहाल
अक्टूबर 23, 2007 – अक्टूबर 26, 2010
पूर्वा धिकारी टेरी कैवांघ
उत्तरा धिकारी वार्ड को समाप्त कर दिया गया
चुनाव-क्षेत्र वार्ड 6

जन्म 8 मार्च 1964 (1964-03-08) (आयु 60)
बनभौर, मलेरकोटला तहसील, संगरूर ज़िला, पंजाब, भारत
जीवन संगी सरबजीत सोही
बच्चे नवसीरत सोही
निवास Edmonton, अल्बर्टा
धर्म सिख धर्म

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Amarjeet Sohi - Ward 6". City of Edmonton. अभिगमन तिथि 2009-04-30.[मृत कड़ियाँ]
  2. "Survey Says: Amarjeet Sohi". Edmonton Journal. September 20, 2007. मूल से 9 नवंबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 नवंबर 2015.