अमरावती कला
अमरावती स्तूप बौद्ध स्मारक है जो लगभग ईशा पूर्व तीसरी सदी एवं 250 ई॰ के मध्य भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश के पलनाडू जिले के अमरावती गाँव में निर्मित किया गया। यह स्मारक अभी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षण में है। इसके परिसर में स्तूप और पूरवातत्व संग्रहालय भी स्थित है।[1]