अमलानन्द घोष

भारतीय पुरातत्वविद

अमलानन्द घोष (1910 - 1981) भारत के पुरातत्वविद थे। उन्होने २०वीं शताब्दी में भारत में अनेकों स्थानों पर पुरातात्विक उत्खनन कराया। वे भारत की प्राचीन सभ्यता पर अनेकों पुस्तकों के लेखक एवं सम्पादनकर्ता हैं और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के भूतपूर्व महानिदेशक थे। इन्होनें हड़प्पन पुरास्थल कालीबंगा (१९५३) की खोज की।

अमलानन्द घोष
जन्म 03 मार्च 1910
वाराणसी
मौत 1981
राष्ट्रीयता भारतीय
प्रसिद्धि का कारण भारत के प्रतिष्ठित पुरातत्वविद, भारतीय पुरातत्विक सर्वेक्षण के भूतपूर्व महानिदेशक

इन्हें भी देखें

संपादित करें