अमल कुमार सरकार या ए॰ के॰ सरकार (बंगाली: অমল কুমার সরকার) (जन्म: 29 जून 1901) भारत के सर्वोच्च न्यायालय के आठवें मुख्य न्यायाधीश थे। उनका कार्यकाल 16 मार्च 1966 से 29 जून 1966 तक रहा।[1]

सरकार ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से जुड़े स्कॉटिश चर्चेस कॉलेज, बंगवासी कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज से अपनी शिक्षा-दीक्षा प्राप्त की है।[2][3]

उन्होंने कोलकाता में कलकत्ता उच्च न्यायालय से वकालत का अभ्यास करके अपना कैरियर शुरु किया। जनवरी 1949 में वे कलकत्ता उच्च न्यायालय के ्न्यायाधीश बने, और मार्च 1957 तक वकालत में सक्रिय रहे।

  1. "Biography on Supreme Court website". मूल से 3 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 अगस्त 2016.
  2. Some Alumni of Scottish Church College in 175th Year Commemoration Volume. Scottish Church College, April 2008. page 591
  3. Sen, Asit. Glimpses of College History: The Students and the Teachers in 175th Year Commemoration Volume. Scottish Church College, April 2008. page 234
न्यायिक कार्यालय
पूर्वाधिकारी
पी बालाचार्य गजेंद्रगडकर
भारत के मुख्य न्यायाधीश
16 मार्च 1966 – 29 जून 1966
उत्तराधिकारी
कोका शुभा राव