अमीता (जन्म; ११ अप्रैल १९४०) एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री है। इनका जन्म कोलकाता में ब्रितानी भारत के समय हुआ था। इन्होंने अपने कैरियर १९५३ से १९६८ तक कई बड़ी-बड़ी भारतीय हिंदी फिल्मों में [1] कार्य किया था। इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत १९५३-१९५४ में बनी श्री चैतन्य महाप्रभु फिल्म से की थी।

अमीता
जन्म क़ामर सुलताना
11 अप्रैल 1940
कोलकाता, ब्रितानी भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
व्यवसाय अभिनेत्री
कार्यकाल 1953–1968

सन्दर्भसंपादित करें

  1. टाइम्स ऑफ़ इंडिया. "Ameeta". मूल से 10 जून 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 मई 2017.