अमीय चरण बनर्जी (बांग्ला: অমিয় চরণ ব্যানার্জি) (२३ जनवरी १८९१ - ३१ मई १९६८) एक गणितज्ञ एवं शिक्षक थे। इनका प्रचलित नां ए.सी.बनर्जी या प्रोफ़ैसर बनर्जी था।

अमीय चरण बैनर्जी
चित्र:AC Banerjee.jpg
जन्म २३ जनवरी १८९१
भागलपुर
मौत ३१ मई १९६८
कोलकाता
पेशा गणितज्ञ
जीवनसाथी प्रोभा

प्रारंभिक जीवन

संपादित करें

परिवार की पृष्ठभूमि

संपादित करें

अमीय चरण जी पिता श्री ज्ञान चन्द्र बैनर्जी प्रेसीडेंसी कॉलेज के एक मेधावी छात्र थे, तथा कानून की पढ़ाई के वक्त स्वामी विवेकानंद के सहपाठी थे। २४ परगना जिले के महेशतला के ज़मींदार परिवार से थे।