अमृतपुर गाँव, अमृतपुर (फर्रुखाबाद)

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक गांव

अमृतपुर अमृतपुर, फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश स्थित एक कस्बा है।

अमृतपुर
—  गाँव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य उत्तर प्रदेश
ज़िला फर्रुखाबाद
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी, अवधी, बुंदेली, भोजपुरी, ब्रजभाषा, पहाड़ी, उर्दु, अंग्रेज़ी
आधिकारिक जालस्थल: farrukhabad.nic.in

निर्देशांक: 27°30′N 79°24′E / 27.5°N 79.4°E / 27.5; 79.4

अमृतपुर फर्रुखाबाद जिले के पश्चिमोत्तर दिशा में स्थित है, अमृतपुर एक कस्बा है इस कस्बे में तहसील (193) स्थित है यह कस्बा फर्रुखाबाद से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित है फर्रुखाबाद से बदायूं मार्ग पर स्थित इस कस्बे में "प्राचीन अस्तल ठाकुर द्वारा" नाम से प्रसिद्ध मंदिर है तथा यह पर देवरहा बाबा को तपोभूमि है