अमेरिकन बुलडॉग
अमेरिकन बुलडॉग पालतू कुत्तो की एक नसल है।[1] अपने बड़े आकार के रहते हुए भी यह इंग्लिश बुल्ल्डोग के सबसे करीबी वंशज है क्यों की इनमे गुजरे समय में इंतना बदलाव नहीं आया जितना की उनके एउरोपी रिश्तेदारो में. अक्सर दो तरह के अमेरिकन बुलडॉग माने जाते है। एक जॉन्सन व दुसरे स्कॉट तरह के. यह नाम उनके उन प्र्जन्न्कर्ताओ के नाम पे पड़ा जिन्होंने इनके विकास में अहम् भुमिका निभाई है। इन्हें अक्सर क्लासिक या बुल्ली तरह या सादा और जोशीले तरह के भी कहा जाता है।
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "American Bulldog Standard" (अंग्रेज़ी में). National Kennel Club. मूल से 31 जुलाई 2019 को पुरालेखित.