अरुणाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी

अरुणाचल प्रदेश के लिए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के अंतर्गत काम करनेवाली संस्था अरुणाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी है। यह संस्था एड्स-सम्बन्धी जानकारी, स्वास्थ्य/स्वस्थ अथवा परामर्श केन्द्रों के संचालन, रक्त बैंकों के प्रबंधन अथवा स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण की दिशा में काम करती है।[1]

अरुणाचल सकारात्मक व्यक्तियों का नेटवर्क संपादित करें

अरुणाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सौजन्य से एक चौदह-सदस्य अरुणाचल सकारात्मक व्यक्तियों के नेटवर्क की स्थापना हुई है। यह टीम एचआइवी पॉज़िटिव लोगों की सहायता करती है और इन लोगों को समाज में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करती है। अरुणाचल प्रदेश राज्य में १७८ एचआइवी पॉज़िटिव लोग पाय गए हैं। यह संख्या इसके बावजूद है कि यहाँ की ११ लाख की आबादी में केवल १.६ लाख लोग ही एचआइवी की जाँच से गुज़र चुके हैं।[2]

सांस्कृतिक समारोह संपादित करें

राज्य की जनता में जागरुकता लाने के उद्देश्य से राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी समय-समय पर सांस्कृतिक तथा संगीत कार्यक्रमों को आयोजित करती आ रही है।[3]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Section –7 Programmes and Schemes -Schemes for prevention of HIV/AIDS amongst alcohol and drug dependents – role of National Aids Control Organisation (NACO)" (PDF). UNDP. मूल से 21 अगस्त 2010 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 5 जुलाई 2012.
  2. "Arunachal Pradesh joins anti-HIV campaign". The Assam Tribune. मूल से 4 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 जुलाई 2012.
  3. "Cultural Programmes to Promote AIDS awareness in Arunachal". t1.gstatic.com. अभिगमन तिथि 5 जुलाई 2012.[मृत कड़ियाँ]