अरुण गोविल

भारतीय अभिनेता

अरुण गोविल एक हिन्दी फिल्म एवं दूरदर्शन अभिनेता हैं। इन्होंने रामानंद सागर निर्मित हिन्दी धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका निभायी थी। इससे इनको बहुत प्रसिद्धि मिली।

अरुण गोविल
ArunGovil.jpg
अरुण गोविल, 2009 में
जन्म 12 जनवरी 1952 (1952-01-12) (आयु 71)
मेरठ, उत्तर प्रदेश, भारत
व्यवसाय अभिनेता, निर्माता, निर्देशक
जीवनसाथी श्रीलेखा

फिल्मी सफरसंपादित करें

Arun Govil (/ɑːrun ɡoʊvɪl/ GO-will; born 12 January 1958) is an Indian actor who works in Hindi films and television. He is best known for portraying the role of Lord Rama in TV Series Ramayana. He also appeared in films like Paheli (1977), Sawan Ko Aane Do (1979), Saanch Ko Aanch Nahin (1979), Jiyo To Aise Jiyo (1981), Himmatwala (1983) and Dilwaala (1986).

पुरस्कारसंपादित करें

व्यक्तिगत जीवनसंपादित करें

अरुण गोविल का जन्म राम नगर उत्तरप्रदेश में हुआ৷ इनकी प्रारम्भिक शिक्षा उत्तरप्रदेश से ही हुई৷ उन्ही दिनों यह नाटक में अभिनय करते थे৷ इनके पिता चाहते थे कि यह एक सरकारी नौकरीपेशा बने पर अरुण गोविल का सोचना विपरीत था৷ अरुण कुछ ऐसा करना चाहते थे जो यादगार बने, इसलिए सन् १९७५ में यह बम्बई चले गए और वहाँ खुद का व्यवसाय प्रारम्भ किया उस वक्त यह केवल १७ वर्ष के थे৷ कुछ दिनों के बाद इन्हें अभिनय के नए नए रास्ते मिलना शुरु हुए৷

प्रमुख धारावाहिकसंपादित करें

अरुण गोविल ज्यादातर राजश्रीवालों की पारिवारिक फ़िल्मों में काम करते थे, जिनमें जीवन मूल्यों को अनदेखा नहीं किया जाता है। रामानंद सागर-निर्देशित रामायण में भगवान राम का किरदार भी ऐसे ही था। इसलिए गोविल भी राम का किरदार अच्छे से कर पाए और यही उनकी शोहरत का मुख्य कारण बना।[1]

प्रमुख फिल्मेंसंपादित करें

वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
1985 लल्लू राम
1982 अय्याश अमल
1981 इतनी सी बात आनन्द
1981 श्रद्धान्जलि राजू
1981 जियो तो ऐसे जियो
1980 जुदाई उमाकांत शशिकांत वर्मा
1979 सावन को आने दो बिरजू
1979 राधा और सीता अजय
1979 साँच को आँच नहीं शेखर
1977 पहेली बलराम


सन्दर्भसंपादित करें

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 7 अप्रैल 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 अप्रैल 2014.