अर्ग 10 -7J (0.1 μJ) के समान ऊर्जा की एक मात्रक है। इसकी उत्पत्ति सेण्टीमीटर-ग्राम-सेकण्ड मात्रक प्रणाली में हुई थी। अर्ग एक SI मात्रक नहीं है। इसका नाम यूनानी : ἔργον (एर्गोन) से आनीत है जिसका अर्थ 'कार्य' है। [1]

अर्ग
मापन प्रणाली सेण्टीमीटर-ग्राम-सेकण्ड
परिमाण ऊर्जा
संकेताक्षर erg
व्युत्पत्ति 1 erg = 1 dyn⋅cm
मात्रक परिवर्तन
1 erg निम्न मात्रक में... समतुल्य होता है...
   CGS मूल मात्रक    1 cm2⋅g⋅s−2
   SI मात्रक    10-7J

एक अर्ग एक सेण्टीमीटर की दूरी हेतु एक डाइन के बल द्वारा कृत कार्य की मात्रा है।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. Goodell, Thomas Dwight (1889). The Greek in English (2nd संस्करण). Henry Holt and Company. पृ॰ 40.