अर्शक

पार्थिया के प्रथम राजा

अर्शक प्रथम पहला पार्थव राजा था। यूनानियों ने इसे 'आर्ससेज़/आर्सकेज़' (पहलवी: 𐭀𐭓𐭔𐭊 (Aršak), यूनानी : Ἀρσάκης ('Arsācēs), संस्कृत: ऋषकः) लिखा है। २४८ ई.पू. के लगभग सीरियक साम्राज्य के जिन दो प्रान्तों ने सफल विद्रोह का झण्डा उठाया, उनमें से एक बाख़्त्री का यूनान शासित प्रान्त था, दूसरा ईरानियों का पार्थिया। पार्थिया का विद्रोह राष्ट्रीय था और जब पार्थव यूनान शासन का जुआ न ढो सके तो उसे उन्होंने उतार फेंका। उनके जनविद्रोह का नेता अर्शक साधारण कुल में जन्म था और उसके नेतृत्व में पार्थिया का प्रान्त सेल्युकसी साम्राज्य से अलग हो गया।