अल्लास्कन मलामुट कुत्तो की एक बड़ी पालतू नसल है जिसको की असलियत में अलास्कन स्लेड कुत्तो की जगह काम लेने के लिए पैदा किया गया था। इसे कई बार गलती से साइबेरियन हस्की मान लिया जाता है पर देखा जाये तो यह दोनों ही नसले काफी अलग अलग है।

अल्लास्कन मलामुट कुता

नर जहा ८५ पाउंड वजनी व २५ इंच ऊंचाई का हो सकता है वाही मादा ७५ पाउंड व २३ इंच उची हो सकती है।