आले अहमद सुरूर
साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता लेखक
(अली अहमद सुरूर से अनुप्रेषित)
आले अहमद सुरूर (9 सितंबर 1911) उर्दू के सुप्रसिद्ध साहित्यकार हैं। उनका जन्म बदायूँ में हुआ। पहला कविता संग्रह सल सबिल 1935 में प्रकाशित हुआ। नए और पुराने चिराग, तनक़ीद क्या है, अदब और नज़रिया, (आलोचनात्मक निबंध) ख़्वाब बाकी है (आत्मकथा) आदि रचनाओं के रचयिता आले अहमद को उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, साहित्य अकादमी, इक़बाल पुरस्कार तथा पद्म भूषण (1991) से सम्मानित किया जा चुका है।[1]