अल्मोड़ा तहसील भारत के उत्तराखण्ड राज्य में अल्मोड़ा जनपद की एक तहसील है। अल्मोड़ा जनपद के मध्य भाग में स्थित इस तहसील के मुख्यालय अल्मोड़ा नगर में स्थित हैं। इसके पूर्व में भनोली, जैंती तथा पिथौरागढ़ जनपद की गंगोलीहाट तहसील, पश्चिम में सोमेश्वर, द्वाराहाट तथा रानीखेत तहसील, उत्तर में बागेश्वर जनपद की बागेश्वर तहसील, तथा दक्षिण में नैनीताल जनपद की नैनीताल तहसील है।

अल्मोड़ा तहसील
तहसील
देश भारत
राज्यउत्तराखंड
जनपदअल्मोड़ा
जनसंख्या (२०११)
 • कुल1,64,563
भाषा
 • आधिकारिकहिंदी
 • बोलचाल की भाषाहिंदी, कुमाऊँनी व अन्य
समय मण्डलआईएसटी (यूटीसी+5:30)

जनसांख्यिकी

संपादित करें

तहसील के अधिकार क्षेत्र में कुल ४२८ गाँव आते हैं,[1] और २०११ की जनगणना के अनुसार इसकी जनसंख्या १,६४,५६३ है।[2]

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Towns and Villages in Almora Tehsil - Almora". census2011.co.in (अंग्रेज़ी में). मूल से 10 जनवरी 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 दिसंबर 2017.
  2. "Almora Tehsil Population, Caste, Religion Data - Almora district, Uttarakhand". censusindia.co.in (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 30 दिसंबर 2017.[मृत कड़ियाँ]