अवध बिहारी
शहीद अवध बिहारी (१८६९ - 8 मई १९१५) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रान्तिकारी थे। रासबिहारी बोस की क्रांतिकारी गतिविधियों के चलते अंग्रेजी शासकों की नींद हराम हो गई थी। उन्होंने वायसराय लार्ड हार्डिंग्ज पर बम प्रहार किया तथा लारेंस गार्डस बम कांड में भी मुख्य भूमिका निभाई। स्वाधीनता संग्राम में भाग लेने के कारण ११ मई 1915 को अंबाला जेल में अवध बिहारी बोस को फांसी दी गई थी।