अश्लेषा सावंत एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है।[1][2][3] उन्होंने स्टार प्लस के प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में प्रीती समीर देशपांडे खेला। अश्लेषा ने भी सात फेरे - सलोनी का सफार से तारा खेला था।

अश्लेषा सावंत
जन्म Pune, Maharashtra, India
राष्ट्रीयता Indian
पेशा Television actress, Model
कार्यकाल 2001–present
जीवनसाथी संदीप बसवाना (2011–present)

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Ashlesha Savant strikes a bold pose". मूल से 9 सितंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 सितंबर 2018.
  2. "टीवी पर निभाया देवर-भाभी का रोल, बिना शादी किए पिछले 15 साल से एक घर में रह रहा ये कपल". मूल से 10 सितंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 सितंबर 2018.
  3. "देवर-भाभी का रोल निभा चुके संदीप बसवाना और अश्लेषा सावंत 14 सालों से रह रहे हैं साथ, शादी का अभी भी कोई नहीं इरादा". मूल से 10 सितंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 सितंबर 2018.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें