असमता-समायोजित मानव विकास सूचकांक के अनुसार देशों की सूची
यहाँ असमता-समायोजित मानव विकास सूचकांक के अनुसार देशों की सूची (list of countries by inequality-adjusted human development index) दी गयी है जिसे संयुक्त राष्ट्रसंघ विकास कार्यक्रम ने अपने २०१९ के मानव विकास रपट में प्रकाशित किया है। सन २०१६ की रपट के अनुसार , असमता-समायोजित मानव विकास सूचकांक को मानव विकास के उस स्तर के रूप में समझा जा सकता है जिसमें आर्थिक असमता का भी ध्यान रखा गया हो।
असमता-समायोजित मानव विकास सूचकांक को दर्शाता हुआ विश्व का मानचित्र (२०१८ के आंकड़ों के आधार पर)[1]