असमत बेगम
मुग़ल शासक जहाँगीर के प्रधानमंत्री मिर्ज़ा ग़ियास बेग की पत्नी
असमत बेगम (निधन 1621) मुग़ल सम्राठ जहाँगीर के प्रधानमंत्री मिर्ज़ा ग़ियास बेग की पत्नी और तात्कालिक साम्रागी नूर जहाँ की माँ थी।[1] असमत बेगम मुमताज़ महल की दादी थी जिनके लिए बाद में ताजमहल का निर्माण किया गया। असमत बेगम ने विशव में प्रथम इत्र, सेंट, परफ्यूम का की शुरुआत की थी। पहला इन्होंने गुलाब की पंखुड़ियों के द्वारा बनाया था।
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ Events that formed the modern world : from the European Renaissance through the War on Terror. Thackeray, Frank W., Findling, John E. Santa Barbara, Calif.: ABC-CLIO. 2012. ISBN 978-1-59884-902-8. OCLC 828682002.
{{cite book}}
: CS1 maint: others (link)