अ आ

2016 की त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित फिल्म

अ आ एक तेलुगू भाषा में बनी प्रेम-हास्य पर आधारित एक भारतीय फिल्म है। इसका निर्देशन और लेखन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है। इसका निर्माण हारिका एंड हसीन क्रियेशन्स के बैनर तले एस॰ राधा कृष्णा ने किया है। इस फिल्म में नितिन और सामन्था अक्किनेनी मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म को 2 जून 2016 को सिनेमाघरों में पहली बार दिखाया गया था।

अ आ
निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास
पटकथा त्रिविक्रम श्रीनिवास
निर्माता एस॰ राधा कृष्णा
अभिनेता नितिन
सामन्था अक्किनेनी
अनुपमा परमेस्वरन
छायाकार नटराजन सुब्रमनियम[1]
डुडले
संपादक कोटागिरी वेकेंटश्वर राव
संगीतकार मिक्की जे॰ मेयर
निर्माण
कंपनी
हारिका एंड हसीन क्रियेशन्स
प्रदर्शन तिथियाँ
  • 2 जून 2016 (2016-06-02)
लम्बाई
154 मिनट
देश भारत
भाषा तेलुगू
लागत 35 करोड़[2]
कुल कारोबार 75.4 करोड़[3][4]

इस फिल्म की कहानी नसुया रामालिंगम (सामन्था अक्किनेनी) और नन्द विहारी (नितिन) के परिवार वालों के आसपास ही घूमते रहती है। आनन्द हैदराबाद में एक शेफ की नौकरी करते रहता है, जो एक मध्यम-वर्गीय परिवार से है। वो अपने पिता द्वारा लिया गया कर्ज़ चुकाना चाहता है और अपनी छोटी बहन, भानुमती (अनन्या) की शादी भी कराना चाहता है।


बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें