आईआरएनएसएस-१सी
आईआरएनएसएस-1सी एक भारतीय कृत्रिम उपग्रह है जो कि भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली (अंग्रेज़ी: Indian Regional Navigational Satellite System) अथवा इंडियन रीजनल नैविगेशन सैटेलाइट सिस्टम-आईआरएनएसएस के लिए छोड़े जाने वाले उपग्रहों की श्रंखला में तीसरा है।
1,425 किग्रा वजन वाले इस उपग्रह का सफल प्रक्षेपण 16 अक्टूबर 2014 की सुबह 1 बजकर 32 मिनट पर सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र, श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी सी26 रॉकेट के द्वारा किया गया।[1][2]
आईआरएनएसएस भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा विकसित, एक क्षेत्रीय स्वायत्त उपग्रह नौवहन प्रणाली है जो पूर्णतया भारत सरकार के अधीन होगी। इसका उद्देश्य देश तथा देश की सीमा से 1500 किलोमीटर की दूरी तक के हिस्से में इसके उपयोगकर्ता को सटीक स्थिति की सूचना देना है।
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "इसरो ने नैविगेशन सैटलाइट IRNSS 1C को किया लॉन्च". नवभारत टाईम्स. 16 अक्टूबर 2014. मूल से 2 नवंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अक्टूबर 2014.
- ↑ "प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिशा सूचक उपग्रह आईआरएनएसएस-1 सी के सफल प्रक्षेपण पर इसरो वैज्ञानिकों को बधाई दी". पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार. 16 अक्टूबर 2014. मूल से 20 अक्तूबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अक्टूबर 2014.