आईएसआई चिह्न
आईएसआई चिह्न (अंग्रेजी:ISI mark) एक भारतीय प्रमाणीकरण चिह्न है। आईएसआई चिह्न का संक्षिप्त नाम भारतीय मानक संस्थान है। आईएसआई चिह्न की स्थापना १९५५ में की गई थी यह भारत सबसे मान्यता प्राप्त प्रमाणीकरण चिह्न Archived 2023-01-20 at the वेबैक मशीन है। इस संस्था का नाम 1987 में बदलकर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) कर दिया गया। लेकिन को आईएसआई ही जारी रखा।
उपकरण
संपादित करेंआईएसआई चिह्न के विभिन्न उपकरण बेचे जाते हैं जो कुछ इस प्रकार है - स्विच ,बिजली की मोटर ,तार ,केबल ,सीमेंट ,रसोई गैस और ऑटोमोटिव टायर इत्यादि। [1] [2] [3]
बाहरी कड़ियाँ
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "संग्रहीत प्रति". मूल से 13 अप्रैल 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 अप्रैल 2015.
- ↑ "संग्रहीत प्रति". मूल से 16 अप्रैल 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 अप्रैल 2015.
- ↑ http://www.freepressjournal.in/no-check-on-sale-of-sub-standard-helmets-in-city/&source=s&q=isi+mark/[मृत कड़ियाँ]