आकाश दीप

भारतीय क्रिकेटर (जन्म: 1996)

आकाश दीप (जन्म १५ दिसंबर १९९६) एक भारतीय क्रिकेटर हैं।[1] जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पदार्पण किया है । इंग्लैंड के खिलाफ २३ फरवरी २०२४ को राँची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी के पहले ही सेशन में ३ टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को आउट करके सनसनी मचा दी थी। ये मूल रूप से बिहार के रहने वाले है , लेकिन ये भी अन्य बिहारी खिलाड़ियों की तरह दूसरे राज्य से घरेलू क्रिकेट खेलकर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने में सफल रहे, ये बिहार के मध्यम राजपूत घर से निकले हुए तेज गेंदबाज है।

आकाश दीप सिंह
व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम आकाश दीप सिंह
जन्म 15 दिसम्बर 1996 (1996-12-15) (आयु 28)
सासाराम (रोहतास) बिहार
बल्लेबाजी की शैली दाहिने हाथ से बल्लेबाजी
गेंदबाजी की शैली दाहिने हाथ से तेज मध्यम गेंदबाजी
भूमिका गेंदबाज
स्रोत : क्रिकइन्फो, ९ मार्च २०१९
  1. "Akash Deep". ESPN Cricinfo. अभिगमन तिथि 9 March 2019.