आगोलाई एक भारतीय राज्य राजस्थान के जोधपुर ज़िले का एक गांव है जो बालेसर तहसील के अंतर्गत आता है। यहां पर ज्यादातर जाट समाज के लोग रहते है। इस गांव से काफी लोग देश की सेनाओं में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गांव का पिन कोड ३४२००१[1] है तथा टेलीफोन का कोड नम्बर ०२९२९ है। २०११ की जनगणना के अनुसार गांव की जनसंख्या २३८४ है। दुगर,कोरणा , ढाढनिया, उदयसर इत्यादि इनके निकटवृति गांव है। यहां की अधिकतर जनसंख्या खेती पर निर्भर करती है। आगोलाई गांव में उप डाकघर तथा सरकारी विद्यालय तथा कई निजी विद्यालय भी है। आगोलाई बस स्टैंड पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आगोलाई स्थित है जो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर से सम्बद्ध है। आगोलाई गांव में एक टीचर ट्रेनिंग कॉलेज भी है। और हाल ही 2021 में इसे राजस्थान सरकार ने उप तहसील बनाने की स्वीकृति भी दी हैं। जेएनवीयू के शोधकर्ताओं द्वारा आगोलाई के क्षेत्र में क्रेलिकट यूरेनियम के भंडार पाए गए ।

आगोलाई
—  गाँव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य राजस्थान
ज़िला जोधपुर
तहसील बालेसर तहसील
जनसंख्या 2,384 (2011 के अनुसार )
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी और मारवाड़ी

निर्देशांक: 26°18′5″N 72°36′19″E / 26.30139°N 72.60528°E / 26.30139; 72.60528

  1. "Agolai Village Population - Shergarh - Jodhpur, Rajasthan". Census2011.co.in. मूल से 12 जून 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2017-04-16.