' आचार्य नरेन्द्र भूषण ' '(आचार्यजी) एक भारत भाषाविज्ञान, वैदिक विद्वान, वक्ता, लेखक, अनुवादक, पत्रका व प्रकाशक भी थे। वह संस्कृत, मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी के विद्वान थे।

आचार्य नरेन्द्र भूषण
जन्म 22 मई 1937
चेंगन्नुर
मृत्यु 16 नवम्बर 2010(2010-11-16) (उम्र 73 वर्ष)
कोचि
धर्म हिन्दू

प्रारंभिक जीवन

संपादित करें

नरेन्द्र का जन्म त्रवनकोर के मध्य क्षेत्र जो कृष्णा पिल्लई और ठंकम्मा से १०० किलोमीटर पर स्थित पश्चिम में प्रसिद्ध मंदिर सबरिमलय चेंगन्नुर में हुआ। नरेन्द्र अपनी हाई स्कूल की पढाई कल्लिस्सेरी चेंगन्नुर से १९५२ में पूरी करने के बाद, एनएसएस हिंदू कॉलेज, चंगानसेरी में अपनी उच्च शिक्षा के लिए शामिल हो गये।