आत्‍माराम गोविंद खेर,भारत के उत्तर प्रदेश की प्रथम विधानसभा सभा में विधायक रहे। 1952 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होंने उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के 147 - गरौठा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से चुनाव में भाग लिया। [1]

आत्‍माराम गोविंद खेर

कार्यकाल
1952 से 1957

राष्ट्रीयता भारतीय

श्री आत्माराम गोविन्द खेर का जन्म दिनांक 25 सितंबर 18 94 को गुरसराय जिला झांसी में हुआ था श्री। श्री खेर ने बीए,एलएल.बी तक की शिक्षा इलाहाबाद तथा वाराणसी विश्वविद्यालय में हुई। गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 के लागू होने के पश्चात वर्ष 1937 में प्रथम बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए। श्री आत्माराम गोविन्द खैर को उत्तर प्रदेश विधानसभा में तीन बार माननीय अध्यक्ष पद को सुशोभित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ श्री खेर प्रथम बार 20 मई 1952 को दूसरी बार 10 अप्रैल 1957 को व 17 मार्च 1969 को विधान सभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। बे पंडित गोविंद बल्लभ पंत के मंत्रिमंडल में सभा सचिव एवं स्वास्थ्य स्वायत्त शासन मंत्री से संबंध रहे। श्री आत्माराम गोविन्द खेर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। श्री खेर ने प्रारंभ में अपनी योग्यता व बुद्धिमानी सेे संसदीय प्रक्रिया ब राज्य विधानमंडल में जिन नियमों को आधार बनाया वे संसदीय जनतंत्र के इतिहास में आगे चलकर प्रकाश स्तंभ साबित हुए। वे एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं संगीतज्ञ भी थे। श्री आत्माराम गोविन्द खेर का निधन दिनांक 4 जनवरी 1982 को हो गया।


https://www.shatrangtimes.page/2020/04/bundelakhand-kee-vibhooti-shre-QP_lcx.html

  1. "उत्तर प्रदेश विधान सभा". मूल से 10 अगस्त 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 जून 2020.