आदित्य १ विजयालय का पुत्र था। यह ई.८७१ को गद्दी पर बैठा और ई.९०७ तक शासन किया। आदित्य १ ने पल्लवो को परास्त कर राज्य को पल्लवो से स्वतंत्र घोषित कराया। आगे चलकर आदित्य १ ने कोदण्ड़राम की उपाधी धारण करी।