आदि‍त्‍य विक्रम बि‍रला

भारत के उद्योगपति

आदि‍त्‍य वि‍क्रम बि‍रला भारत के एक उद्योगपति थे। वर्तमान में उनके कारोबार की कमान उनके पुत्र कुमार मंगलम बिरला के हाथों में है।

जनवरी 2013 में राष्‍ट्रपति‍ श्री प्रणब मुखर्जी ने श्री आदि‍त्‍य वि‍क्रम बि‍रला पर एक स्‍मारक डाक टि‍कट जारी कि‍या। इस डाक टि‍कट का वि‍षय था- ‘’प्रथम भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय उद्योगपति‍’’। डाक टि‍कट पर श्री बि‍रला के साथ उनकी कंपनि‍यों में से एक के चि‍त्र को दर्शाया गया है जो दुनि‍या के सबसे बड़ी समेकि‍त अल्‍मुनि‍यम संयंत्र के रूप में सामने आई।[1]

  1. "राष्‍ट्रपति‍ ने श्री आदि‍त्‍य विक्रम बि‍रला पर स्‍मारक डाक टि‍कट जारी कि‍या". पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार. 14 जनवरी 2013. मूल से 1 फ़रवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 जनवरी 2014.