आपका बंटी मन्नू भंडारी का बाल मनोविज्ञान आधारित उपन्यास है। इसका प्रकाशन सन् १९७१ ई. में किया गया था।

अनाम

उद्देश्य:-'आपका बंटी ' तलाकशुदा दंपती और उनकी संतान को केंद्र में रखकर लिखा गया है। संबध -विच्छेद की स्थिति में बच्चे की परिवेश किस तरह प्रभावित होती है, उसका यथार्थ चित्रण मिलता है।'आपका बंटी ' बाल मनोविज्ञान का [1]उत्कृष्ट उपन्यास माना जाता है।

  1. "Drishti IAS Coaching in Delhi, Best UPSC Website For IAS Test Series & Study Material". Drishti IAS (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2023-04-02.