आरजू (1950 फ़िल्म)

1950 फ़िल्म

आरजू सन्१९५० में बनी हिन्दी भाषा की एक भारतीय फिल्म है। इसमें अन्य साथी कलाकारो के साथ हिंदी नायक दिलीप कुमार ने भुमिका निभायी थी। इसका निर्देशन शहीद लतीफ ने किया तथा हितेन चौधरी इसके निर्माता थे। फ़िल्म का संगीत अनिल विश्वास ने दिया। कुकू इसमें एक नृत्यकी के रूप में दिखाई देती हैं जो "आवो मिलके जवानी की लूटें बहार" नामक गाने में नृत्य किया। यह फ़िल्म थोड़ी-थोड़ी एमिली ब्रोंटे के सन् 1847 में प्रकाशित उपन्यास वुदरिंग हाइट्स पर आधारित है।[1][2]

गीत गायक
"ये दिल मुझे ऐसी जगह" तलत महमूद
"मिल गये नैन" सुधा मल्होत्रा
"जाना ना दिल से दूर" लता मंगेशकर
"कहाँ तक हम" लता मंगेशकर
"मेरा नरम करजवा" लता मंगेशकर
"आयी बहार, जिया डोले मोरा" लता मंगेशकर
"उन्हें हम जो दिल से" लता मंगेशकर
"हमें मार चल" अनिल विश्वास
"तोसे बिछड़के" अनिल विश्वास
"जावो सिधारो, हे राधा के श्याम" शमशाद बेगम, शिवदयाल बतिश, मुकेश
  1. "When the unforgettable Dilip Kumar met Bronte". हिन्दुस्तान टाइम्स. 2021-07-10. अभिगमन तिथि: 2021-07-26.
  2. "Hindi Film Songs - Arzoo (1950)". मायस्वार. 8 अगस्त 2020 को मूल से पुरालेखित. अभिगमन तिथि: 2021-07-26.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें