आलस

कोई भी काम को नहीं करने की इच्छा

आलस किसी भी काम में देर करने या उसके करने से बचने, बेदिली से करने या अपर्याप्त ढंग से करने को कहा जाता है। एक आलसी व्यक्ति जीवन में सक्रिय नहीं होता और समय पर अपना काम नहीं करता। इस स्वभाव के लोग काम से बचने के बहाने ढूँढते हैं या फिर अपना काम दूसरों से करवाते हैं।

आलस के कारण बाल अवस्था में नेपोलीन दिन के समय भी पलंग से जुड़ा दिखाई दे रहा है।