आवृत्ति अनुक्रिया
एक उत्तेजना के जवाब में एक सिस्टम या डिवाइस के आउटपुट स्पेक्ट्रम का मात्रात्मक माप
किसी तंत्र (सिस्टम) के इनपुट की आवृत्ति बदलने पर उसके आउटपुट का परिमाण (मैग्निट्यूड) एवं फेज के परिवर्तन को उस तंत्र की आवृत्ति अनुक्रिया (फ्रेक्वेन्सी रिस्पान्स) कहते हैं। आवृत्ति अनुक्रिया उस तंत्र की गतिक विशेषता बताती है। इसका नियन्त्रण तंत्र के डिजाइन में बहुत उपयोग होता है।
दूसरे शब्दों में, किसी सिस्टम के इनपुट में एक नियत परिमाण की साइन तरंग लगाते हैं और इस साइन तरंग की आवृत्ति को f1, f2, f3, ... fn आदि पर रखकर उस सिस्टम के आउटपुट के परिमाण और फेज को नोट किया जाय तथा परिमाण~आवृत्ति एवं फेज~आवृत्ति ग्राफ खींचे जांय तो उसे उस तंत्र का 'आवृत्ति-अनुक्रिया' कहते हैं।
इन्हें भी देखें
संपादित करें- आवेग अनुक्रिया (Impulse response)
- बोडे आरेख (Bode plot)
- पट्ट चौड़ाई (Bandwidth (signal processing))
- अल्पस्थायी अनुक्रिया तथा स्थायी-अवस्था अनुक्रिया (Transient response & steady-state response)