विद्युतचुम्बकत्व में,

  • इकाई लम्बाई में स्थित आवेश की मात्रा को रेखीय आवेश घनत्व (linear charge density) कहते हैं।
  • इकाई क्षेत्रफल में स्थित आवेश की मात्रा को क्षेत्रीय आवेश घनत्व (surface charge density) कहते हैं।
  • इकाई आयतन में स्थित आवेश की मात्रा को आयतन आवेश घनत्व (volume charge density) कहते हैं।

इनकी एस आई इकाई क्रमशः कूलॉम्ब प्रति मीटर (C⋅m−1), कूलॉम्ब प्रति वर्ग मीटर (C⋅m−2), और कूलॉम्ब प्रति घन मीटर (C⋅m−3) हैं।[1]

आवेश की मात्रा की गणना संपादित करें

यदि आवेश घनत्व सतत हो तो, आवेश घनत्व  ,  ,   का लम्बाई  , तल  , या आयतन   के ऊपर समकलन करने से उन पर स्थित कुल आवेश   की गणना की जा सकती है।[2]:

 ,
 ,
 

उपयोग संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. P.M. Whelan, M.J. Hodgeson (1978). Essential Principles of Physics (2nd संस्करण). John Murray. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 0-7195-3382-1.
  2. Spacial Charge Distributions - http://www.ac.wwu.edu/~vawter/PhysicsNet/Topics/Gauss/SpacialCharge.html Archived 2009-04-22 at the वेबैक मशीन

इन्हें भी देखें संपादित करें