इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम

इंग्लैंड की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम

इंग्लैण्ड महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड की एक अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम है जो आईसीसी की पूर्ण सदस्य है। इनका संचालन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड करता है।[1] इंग्लैंड ने अपना पहला टेस्ट क्रिकेट मैच २८ दिसम्बर १९३४ को ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेला था। इसके अलावा पहला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला इंटरनेशनल ११ के खिलाफ २३ जून १९७३ को होव में खेला था और पहला ट्वेन्टी-ट्वेन्टी मैच ०५ अगस्त २००४ को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ भी होव में ही खेला गया था।

इंग्लैंड
कैप्शन को देखें
इंग्लैंड क्रिकेट शिखा
संस्था इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड
Personnel
कप्तान हीथर नाइट
कोच लिसा केतली
International Cricket Council
As of 7 मार्च 2021
  1. "Women Of The Revolution (Part Two) – All Out Cricket". Alloutcricket.com. मूल से 27 फरवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2014-05-08.