इंट्रा साइटोप्लाज़्मिक स्पर्म इंजेक्शन
(इंट्रासायटोप्लाज़्मिक स्पर्म इंजेक्शन से अनुप्रेषित)
इंट्रा साइटोप्लाज़्मिक स्पर्म इंजेक्शन (आईसीएसई), आईवीएफ की वह तकनीक है, जिसका का प्रयोग उस स्थिति में किया जाता है जब अंडों की संख्या कम होती है या फिर शुक्राणु, अंडाणु से क्रिया करने लायक बेहतर अवस्था में नहीं होते। इसमें माइक्रोमेनीपुलेशन तकनीक द्वारा शुक्राणुओं को सीधे अंडाणुओं में इंजेक्ट कराया जाता है।