इंदौरी नदी

भारत में नदी

इस नदी का उद्गम मेवात जिलों के नूँह के निकट पहाड़ियों से होता है. प्राचीन इंदौर किला के निकट से उद्गम के कारण इसे इंदौरी नदी कहा जाता है.यह छोटी नदी दो शाखाओं में बंट जाती है. एक शाखा रेवाड़ी जिले की सीमा पर साहिबी नदी से मिलती है तथा दूसरी शाखा कुछ अन्य बरसाती नालों का पानी लेने के बाद पटौदी के निकट साहिबी नदी में मिल जाती है.