इदुक्की बांध

भारतीय राज्य केरल का एक बांध

इदुक्की बांध एक द्विवलय चापाकार बांध है जो पेरियार नदी पर दो ग्रेनाइट पहाड़ियों, जिनका स्थानीय नाम कुरवान तथा कुरती, के मध्य भारतीय राज्य केरल में स्थित है। यह 167.68 मीटर (550.1 फीट) की ऊँचाई के साथ एशिया के सबसे ऊँचे चाप बांधों में से एक है। इसे केरल राज्य विद्युत् निगम द्वारा निर्मित किया गया है तथा यही इसके पास ही बांध का स्वामित्व भी है। यह बांध मूलामट्टमं में बने 780 मेगावॉट के जलविद्युत ऊर्जा स्टेशन से जुड़ा है, जहाँ विद्युत् उत्पादन का प्रारम्भ 4 अक्टूबर 1975 को हुआ था।[1] यह बांध कंक्रीट, द्वि वक्रिय परवालयाकार, पतला चाप प्रकार का है।[2]

इदुक्की बांध
इदुक्की बांध is located in भारत
इदुक्की बांध
भारत में इदुक्की बांध की स्थिति
इदुक्की बांध is located in केरल
इदुक्की बांध
इदुक्की बांध (केरल)
इदुक्की बांध is located in तमिलनाडु
इदुक्की बांध
इदुक्की बांध (तमिलनाडु)
स्थानइदुक्की तालुक , केरल, भारत
निर्देशांक9°50′34″N 76°58′34″E / 9.84278°N 76.97611°E / 9.84278; 76.97611निर्देशांक: 9°50′34″N 76°58′34″E / 9.84278°N 76.97611°E / 9.84278; 76.97611
उद्देश्यविद्युत् उत्पादन
स्थितिप्रचालन में
निर्माण आरम्भ30 अप्रैल 1969
आरम्भ तिथिफ़रवरी 1973
स्वामित्वकेरल राज्य विद्युत् निगम
बाँध एवं उत्प्लव मार्ग
प्रकारकंक्रीट, द्वि वक्रिय परवालयाकार, पतला चाप
घेरावपेरियार नदी
~ऊँचाई168.91 मी॰ (554 फीट)
लम्बाई365.85 मी॰ (1,200 फीट)
बांध आयतन450,000 मी3 (16,000,000 घन फुट)
उत्प्लव मार्गNil
जलाशय
कुल क्षमता55.5 km³
सक्रिय क्षमता1,460×10^6 मी3 (1,183,641 acre⋅ft)
असक्रिय क्षमता536×10^6 मी3 (434,542 acre⋅ft)
जलग्रह क्षेत्र649.3 कि॰मी2 (251 वर्ग मील)
सतह क्षेत्रफ़ल60 कि॰मी2 (23 वर्ग मील)
सामान्य ऊंचाई732.62 मी॰ (2,404 फीट)
पावर स्टेशन
प्रचालन तिथि1975
टर्बाइन्स6 x 130 MW पेल्टन-प्रकार
स्थापित क्षमता780 MW

यह बांध चेरुतोनी तथा कुलमावु बांध के साथ बना है। ये तीनों बांध मिलकर 60 वर्ग किमी की एक कृत्रिम झील का निर्माण करते हैं। संचयित जल का मूलामट्टमं विद्युत् गृह में विद्युत् बनाने में प्रयोग होता है। कनाडा सरकार ने बांध निर्माण में वित्तीय सहायता दी है तथा दीर्घ अवधि का ऋण दिया था।[1]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Idukki District Hydroelectric projects". मूल से 19 अगस्त 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2007-03-12.
  2. "Salient Features – Dam". मूल से 15 अगस्त 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2007-03-12.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें