इन्दौर विकास प्राधिकरण

शहरी नियोजन एजेंसी

इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए), इंदौर के महानगरीय क्षेत्र की नगरीय नियोजन सेवा की एजेन्सी है। यह मध्य प्रदेश के शहर और ग्रामीण योजना अधिनियम,1973 के अन्तर्गत १९७३ में स्थापित किया गया था। इसका मुख्यालय  7, रेस कोर्स रोड, इन्दौर है।

प्राधिकरण को बारह विभागों में बांटा गया है 

  1. अभियांत्रिकी 
  2. वित्त 
  3. नगर नियोजन आर्किटेक्चर
  4.  कानूनी 
  5. निगरानी 
  6. प्रवर्तन
  7.  जागरूकता 
  8. स्थापना और प्राधिकरण
  9.  नीति 
  10. भूमि अधिग्रहण
  11.  सूचना प्रौद्योगिकी

यह भी देखे

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें