इन्वर्टेड हेड एंड शोल्डर (चार्ट पैटर्न)

इन्वर्टेड हेड एंड शोल्डर एक कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न है जो हेड एंड शोल्डर एक कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न के ठीक उल्टे आकार का होता है | इसमे पैटर्न का सर तथा कंधा रेजिस्टेंस[1] के लेवल के निचे बनता है | जब किसी शेयर में बड़ी मंदी आ जाती है तब इस पैटर्न का निर्माण होता है | इस पैटर्न के निर्माण हो जाने के बाद शेयर में तेज़ी होने का अंदाज़ा लगाया जाता है |

इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न
इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न

इस पैटर्न के सफल होने का चांस ज्यादा होता है | इस पैटर्न को उलटे सिर और कंधे का पैटर्न[2] भी कहा जाता है | इसके रेजिस्टेंस के लेवल को नेकलाइन कहा जाता है | जब शेयर इस नेकलाइन के ऊपर निकल जाती है तब ट्रेडर को तेज़ी का संकेत मिल जाता है और वो खरीदारी में ट्रेड लेते है |

इस पैटर्न में ट्रेडर अपना स्टॉप लॉस, पैटर्न को ब्रेक आउट करने वाली कैंडल के low पर लगाना चाहिए |

सन्दर्भ सूची

संपादित करें
  1. "सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस - Support And Resistance Full Detail In Hindi". https://finohindi.com/. 2023-03-18. अभिगमन तिथि 2024-02-04. |website= में बाहरी कड़ी (मदद)
  2. "इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न / Inverted Head And Solder Candlestick Pattern In Hindi » Finoहिंदी". https://finohindi.com/. 2024-02-04. अभिगमन तिथि 2024-02-04. |website= में बाहरी कड़ी (मदद)